fbpx

भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ आज

राजस्थान में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से चुनावी मुंड में आ चुकी है ,विधानसभा चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत करने को लेकर भाजपा द्वारा राजस्थान में चार अलग अलग जगहों से परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है । भाजपा की पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा का आगाज आज सवाई माधोपुर से होगा । परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कुशासन, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीडन, किसानों और युवाओ से वादाखिलाफी ,कानून व्यवस्था ,पेपर लीक आदि मोद्दो को लेकर पूरी तरह से घेरने का प्रयास करेगी । भाजपा की पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा रणथंबौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद होगी। परिवर्तन यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। परिवर्तन यात्रा के रथ की पूजा अर्चना के पश्चात दशहरा मैदान में विशाल जनसभा आयोजित होगी। जिसको राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पदाधिकारी संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा के रथ को हरीझंडी दिखाकर रवाना करेंगे । भाजपा की परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से रवाना होकर गंगापुरसिटी ,हिंडौन होते हुवे आगे बढ़ेगी । भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा आज सवाई माधोपुर से शुरू होकर भरतपुर व जयपुर संभाग व टोंक जिले की विधानसभा क्षेत्रों से होते हुवे 1854 किलोमीटर का सफर तय कर 19 सितंबर को जयपुर पहुंचेगी । इस दौरान यात्रा करीब 47 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी ओर इन सभी 47 विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के दौरान करीब 68 छोटी बड़ी सभाओं का आयोजन किया जायेगा , 18 दिन की इस पहली परिवर्तन यात्रा में अलग अलग जगहों पर आयोजित होने वाली सभाओं में भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होंगे । भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा 19 सितंबर को जयपुर पहुंचेगी , जहाँ जनसभा के बाद पहली परिवर्तन यात्रा का समापन किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.