fbpx

सपा की सरकार मेंजेल से डीजीपी कार्यालय पहुचते थे अपराधी- दयाशंकर सिंह

सपा की सरकार मेंजेल से डीजीपी कार्यालय पहुचते थे अपराधी- दयाशंकर सिंह
सपा की सरकार मेंजेल से डीजीपी कार्यालय पहुचते थे अपराधी- दयाशंकर सिंह

खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रामगोपाल यादव के बयान पर कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में 2017 से सरकार हैं और 2014 से केंद्र में हमारी सरकार हैं।समाजवादी पार्टी के कितने लोगों को हमलोगों ने जेल भेज दिया।केवल अपराधियों पर कार्यवाही हो रही हैं वो भी इन लोगो को अच्छा नही लग रहा हैं ये चाहते नही हैं कि उत्तर प्रदेश अपराध से मुक्त हो।कानून का राज स्थापित हो , योगी जी ने जो आदर्श कानून उत्तर प्रदेश में दिया।जिसके कारण हिंदुस्तान में ही नही दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियां भी आज उत्तर प्रदेश में निवेश कर रही हैं।योगी जी दस लाख करोड़ का निवेश चाहते थे।लेकिन इन्वेस्टर मिट में 33 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया हैं।इनलोगो को अच्छा नही लग रहा हैं। इन लोगो के शासन में अपराधी इस तरह से चलते थे जेल से डीजीपी ऑफिस चले जाते थे।आज वही अपराधी उत्तर प्रदेश में आने के लिए डरते थे।आज सुप्रीम कोर्ट गुहार लगा रहे हैं उत्तर प्रदेश हमे नही भेजा जाय।वही बीजेपी के चुनावी मेनोफेस्टो में कहा गया था कि हमारी सरकार में इसकी व्यवस्था हो रही हैं।हमारी सरकार ने उसके उसके लिए इसकी व्यवस्था कर रही हैं।पहले की सरकरों में अमीर लोगो को ही कनेक्शन मिलता था।सिलेंडर तो छोड़ दीजिए मोदी जी हैं इसी बलिया में उज्ज्वला योजना में 13 करोड़ माताएं बहने जो झोपड़ी में रहती हैं।उनको मकान फ्री में गैस भराकर देने का काम किया।पहले सांसदों से कूपन लेकर कनेक्शन लेते थे।जो अमीर घरो की सेवा थी आज आम सेवा मोदी और योगी के कारण हुआ हैं।पहले अमीर घरों का गैस कनेक्शन शोभा बढ़ता था।मोदी जी हैं तो गरीब के घर गैस सिलेंडर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.