fbpx

KANPUR :- शहर में सर्राफा व्यापारियों के साथ आए दिन हो रही लूट व चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग को लेकर आज उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला और समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में ज्वेलरी व्यवसाय पर हुए हमलों और सराफा व्यापारियों के साथ हुई लूट का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।किसी भी घटना का वर्कआउट न कर पाने की वजह से आम व्यापारियों का पुलिस के ऊपर से विश्वास उठता जा रहा है।हर तरफ व्यापारियों में असंतोष की भावना व्याप्त हो गई है। व्यापारियों ने कहा कि इन सभी घटनाओं का पुलिस वर्कआउट करें और दोषियों को सजा दे ताकि सर्राफा व्यापारी अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें।पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने सर्राफा व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी प्रमुख सर्राफा बाजारों में पुलिस द्वारा शाम के वक्त गस्त की जाएगी और किसी भी तरह की घटना को रोका जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.