

देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बजाजी गली में बीते 28 मार्च को नकाब पोश बदमाशों ने HDFC बैंक के कर्मचारी को गोली मारकर कैश लूटने का प्रयास किया। था | वही बैंक कर्मचारी के साथ चल रहे गार्ड ने भाग रहे बदमास के पैर में गोली मार दी । और लूट की घटना को नाकाम कर दिया । जहा दोनों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है ।
पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की cms संस्था के कस्टोडियन ने ही लूट की घटना के लिए अपने साथियो को अपने पल पल की जानकारी दी बदमाशों ने बैंक कर्मी के पेट में गोली मार दिया और कैश लेकर बदमाश भागने लगा ।तभी साथ चल रहे बैंक के गार्ड ने बदमाश के पैर में गोली मार दी । आनन फानन में दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहा बैंक कर्मी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । वही थाना कोतवाली जनपद देवरिया में एक बदमाश ने इनकाउंटर के डर से आत्मसर्पण कर दिया ।पुलिस अधीक्षक ने बताया की इस घटना में प्रयुक्त मोटसाइकिल और कस्टोडियन समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
