
देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना अंतर्गत न्यू
कालोनी मे उस समय हड़कंप मच गया , न्यू जीवन रेखा हस्पिटल मे जब डाक्ट्रर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई । परिजन का आरोप है की डाक्ट्रर और यहा के स्टॉप की लापरवाही से महिला की मौत हुई है मरीज की हालत खराब होने पर परिजन ही आक्सीजन का सिलेंडर लाए तब तक महिला की हालत गंभीर बता कर रेफर कर दिया जब कि महिला मरीज की मौत हो चुकी थी ।
मृतक महिला रूबी देवी पत्नी धर्मेंद्र सिंह कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना के ग्राम बसडिला खुर्द की निवासी थी जिसका बच्चेदानी का आपरेशन होना था।
