fbpx

एक बार फिर चला बाबा का बुलडोज़र

 एक बार फिर चला बाबा का बुलडोज़र
एक बार फिर चला बाबा का बुलडोज़र

यूपी के बुलन्दशहर में आज अवैध कालोनियों पर योगी बाबा का बुलडोज़र जमकर गरजा। देखते ही देखते यमुना विकास प्राधिकरण और बुलंदशहर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध कालोनियों पर बने निर्माण को जमीदोज कर दिया। प्रशासन ने यहां दर्जनभर से अधिक ऐसी कॉलोनियों पर कार्रवाई की जिनमें धड़ल्ले से प्लॉटिंग की जा रही थी, हालांकि इस दौरान एक कॉलोनी में कॉलोनाइजर्स ने आरोप लगाया कि कार्रवाई के लिए पहुंचे अधिकारियों द्वारा हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई जबकि अधिकारियों ने कॉलोनाइजर्स कोर्ट का स्टे आर्डर तक देखना मुनासिब नहीं समझा,

निर्माण को जमीदोज करते बुलडोज़र की यह तस्वीर यूपी के बुलंदशहर स्थित गांव झाझर की है, जहां यमुना विकास प्राधिकरण और बुलंदशहर जिला प्रशासन की टीम द्वारा अवैध कालोनियों पर बने निर्माण को गिरा दिया गया, बाबा के बुलडोज़र ने जहाँ मकान, दुकान और प्लाटस की चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया तो वहीं इस दौरान कॉलोनाइजर्स के दफ्तरों को भी मटियामेट कर दिया गया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से कॉलोनाइजर्स में हड़कम्प मच गया है, अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोज़र देखने के लिए आसपास सैंकडों लोगों की भीड़ जुट गई, हालांकि इस दौरान कुछ कॉलोनाइजर्स ने आरोप लगाया है कि उनकी कालोनी वैध है और हाईकोर्ट का स्टे आदेश के बावजूद निर्माण पर बुलडोज़र चला दिया गया। वहीं एसडीएम सिकंदराबाद का कहना है अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई के दौरान उनको ऐसा कोई आदेश नहीं दिखाया गया जो कोर्ट के स्टे को दर्शाता हो। अधिकारीयों ने दावा किया कि आगे भी यमुना विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई अवैध कालोनियों पर चलती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.