टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने देवली में सभा को संबोधित किया.. मुख्यमंत्री ने यहां प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को जीताकर विधानसभा भेजने का जनता से आग्रह किया और माला पहनाई..
देवली में सीएम की सभा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों ने बीजेपी ज्वाइन की. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी को पार्टी का दुपट्टा पहनाया और बीजेपी में शामिल होने पर स्वागत किया..
सीएम ने प्रदेश की सातों सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि अभी 10 महीने में सिर्फ ट्रेलर देखा है… फिल्म तो अभी बाकी है.. सीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र पर 10 पर्सेंट भी काम नहीं किया.. बीजेपी संकल्प पत्र जनता के बीच लेकर जाती है.. हमारा संकल्प पत्र 5 साल के लिए था.. हमने 10 महीने में 50 फीसदी संकल्प पत्र की घोषणाएं पूरी की..
बिजली के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस ने बिजली का एक संयंत्र नहीं लगाया.. हमने लाखों करोड़ों के एमओयू किए.. 2027 तक किसानों को दिन में पूरी बिजली देंगे.. कांग्रेस लूट और झूठ का काम करती है.. हम किसानों के दर्द को जानते हैं,
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पेपर लीक करने का काम किया.. 200 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया.. हमने युवाओं को नौकरी देने के लिए कलेंडर जारी किया.. कांग्रेस ने ईआरसीपी को लटकाने का भटकाने का काम किया.. हमने दो महीने में एम ओ यू किया.. ईआरसीपी का सबसे ज्यादा फायदा टोंक को मिलेगा.. हम राइजिंग राजस्थान के जरिए हर क्षेत्र में उद्योग लगाने का काम कर रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो कश्मीर में फिर धारा 370 लाने की बात करते हैं राहुल गांधी अपने बाबाजी को वापस ले आए तो भी धारा 370 वापस नहीं ला सकते.. कांग्रेस में भ्रष्टाचारियों को दर्द हो रहा है.. पुलिस भ्रष्टाचारियों के गिरेबां तक पहुंच रही है..
इससे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी है.. मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं के नाम गिनाते हुए कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता जमानत पर हैं..
सभा के बाद मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने देवली उनियारा सीट जीतने का दावा करते हुए सरकार की योजनाएं गिनाई..