देश में कई ऐसी स्टार्ट अप कंपनिया है जो कई क्षेत्रों में आगे बढ़कर कर कार्य रही है। अधिकतर युवाओं के द्वारा संचालित ये कंपनिया देश की तरक्की के लिए नए नए रास्ते खोल रही है। प्रधनमंत्री मोदी के स्र्टाटअप इंडिया के विज़्ान के साथ कई युवा अपने सपने साकार करने निकल चुके है।
स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया, भारत के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिये मोदी सरकार द्वारा 16 जनवरी 2016 को चलाया गया नया अभियान है। ये अभियान देश के युवाओं के लिये नये अवसर प्रदान करने के लिये बनाया गया है। पी.एम. मोदी ने 15 अगस्त 2015, को नई दिल्ली, लाल किले से राष्ट्र को सम्बोधित करते हुये इस अभियान के बारे में बात की , कार्यक्रम के अनुसार, लगभग 125 लाख बैंकों की शाखाएँ युवाओं (कम से कम एक दलित या आदिवासी और एक महिला उद्यमी) को ऋण प्रदान करके प्रोत्साहित करेंगी।
पहल स्टार्ट-अप्स को नये कारोबार की शुरुआत में सहायता करने में सरकार की ओर से किया गया एक प्रभावी प्रयास है विशेषरुप नये विचारों को रखने वालों के लिये। ये छोटे और बड़े स्तर के उद्यमियों के स्तर को सुधारने में मदद करने के साथ ही दूसरों के लिये रोजगार के नये अवसरों का निर्माण करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी बैंकों से कम से कम एक दलित और एक महिला उद्यमी को अपना व्यवसाय खोलने के लिये प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया है।
ईसी कड़ी में इंस्टा डिजि़्टल वेब भी एक स्टार्ट अप कंपनी है ये कंपनी दिल्ली में एक वेब डिजाईनिंग कंपनी के रुप में कार्य कर रही है। ये कंपनी वेब डिज़ाईन व विकास सेवाओं में अपनी एक विस्तृत श्रंखला के साथ अपने ग्राहकों को सेवांए दे रही है। ईस कंपनी की शुरुआत करने वाले लोकेष कुमार एक युवा उद्यमी है, पेषे से लोकेश कुमार एक वेब डिज़ाईनर, वेब डवलपर और ब्लाॅगर है। लोकेष ने 2014 में अपनी ईस कंपनी की शुरुआत की और जिसकी सेवांए वो ज्यादत छोटे स्केल के व्यवसायियों को उनका व्यापार बढ़ाने के लिए दे रहे है।
जब आप एक व्यवसाय के रूप में शुरुआत कर रहे होते हैं, तो बहुत सी चीजें होती हैं। सोशल मीडिया पर नज़र रखने से लेकर अपने व्यवसाय को ऑनलाइन बढ़ावा देने तक, आजकल मार्केटिंग के कई पहलू हैं। किसी भी व्यवसाय के सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक उसकी वेबसाइट है। वेबसाइट्स डिज़ाइन दिल्ली के लोकेश कुमार आपसे इस बारे में बात करेंगे कि कैसे वे वेब डिज़ाइन में आपकी मदद कर सकते हैं और कैसे उनकी टीम आपके व्यवसाय को और आगे बढ़ने में मदद कर सकती है।


इंस्टा डिज़िटल वेब मुख्य तौर से वेबसाईट डिज़ाईन, ई-कामर्स वेबसाईट डिज़ाईन, लोगों डिज़ाईन, ग्राफिक डिज़ाईन, सर्च इंजन आप्टेमाईजेशन व बिजनेस डवलपमेंट योजनांए ईत्यादि में अपनी सेवांए दे रही है। ईन सब बांतों से ऐसे में साफ जाहिर है कि आने वाले समय में प्रधनमंत्री मोदी की स्टार्ट अप इंडिया योजना देश के लिए बहुत फायदेमंद साबित हाने वाली है जो देश में छोटे छोटे व्यापारिक संस्थानों को उन्नति की दिशा में अग्रसर करेगी।
Website: www.instadigitalweb.com
Email: hello@instadigitalweb.com
Mobile: +91-9910744701 / +91-9310030557 (WhatsApp)
Get In Touch With: