fbpx

मानसरोवर पार्क,जी टी रोड स्थित OYO होटल के बाहर धरना

आज विधायक जितेंद्र महाजन ने रोहतास नगर विधान में अवैध रूप से चल रहे गेस्ट हाउस एवं OYO होटल्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मानसरोवर पार्क,जी टी रोड स्थित OYO होटल के बाहर धरना दिया,
उल्लेखनीय है कि कल दोपहर एक 17 वर्षीय बच्ची को कुरुक्षेत्र से अगवा किया गया तथा अवैध रूप से OYO होटल द्वारा फर्जी आई डी के आधार पर नाबालिक बच्ची और अगवा करने वाले को पूरी रात के लिए कमरा उपलब्ध कराया गया,
कुरुक्षेत्र से बच्ची के परिजन बच्ची को ढूंढते हुए देर रात शाहदरा पहुंचें और उन्होंने सुबह बच्ची को ढूंढने के लिए विधायक जितेंद्र महाजन तथा स्थानीय पुलिस से मदद मांगी।
विधायक जितेंद्र महाजन के अनुसार सुबह जब वे कुरुक्षेत्र पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट के आधार पर OYO होटल पहुंचे तो होटल प्रबंधकों ने इस बच्ची के होटल में होने से मना कर दिया, कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा परिजनों को दोबारा इनपुट देने पर विधायक जितेंद्र महाजन जब दोबारा परिजनों के साथ OYO होटल पहुंचे तो होटल प्रबंधकों ने झगड़ा शुरू कर दिया तथा अगवा करने वाले लड़के को भगा दिया, होटल प्रबंधकों से पूछताछ करने पर यह भी ध्यान में आया कि लड़का व नाबालिक लड़की दोनों की फर्जी आई डी (फोटो,नाम,पता) तीनों के आधार पर OYO प्रबंधन द्वारा कमरा उपलब्ध कराया गया, विरोध करने पर होटल प्रबंधकों द्वारा विधायक जितेंद्र महाजन,निगम पार्षद चंद्र प्रकाश तथा बच्ची के परिजनों से मारपीट तथा गाली गलौज किया गया तत्पश्चात विधायक जितेंद्र महाजन द्वारा 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया गया तथा नाबालिक बच्ची को छुड़वाया गया।

विधायक जितेंद्र महाजन के अनुसार संपूर्ण दिल्ली तथा रोहतास नगर विधान सभा में जगह जगह अवैध रूप से OYO तथा गेस्ट हाउस खोल दिए गए हैं इन OYO व गेस्ट हाउस में गैरकानूनी काम होते है परंतु प्रशासन हाथ पे हाथ रख कर बैठा हुआ है
मेरे द्वारा कई बार इन OYO होटल व गेस्ट हाउस को बंद करने की मांग की गई है परंतु जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,
विधायक जितेंद्र महाजन ने जिला प्रशासन और पुलिस से इन अवैध गेस्ट हाउस को बंद करने की मांग की तथा इन अवैध गेस्ट हाउसों के बंद होने तक आंदोलन करने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.