fbpx

हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दी जानकारी

स्कूलों और घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को विभाग अपने खर्चे पर हटाएगा

सरकार ने इसके लिए 151 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है जिसको सीएम से मंजूरी मिलनी है

रणजीत सिंह ने कहा इसके बाद घरों और स्कूलों के ऊपर से निकलने वाली तारों को बदला जाएगा

स्मार्ट मीटर कई जिलों में लगाए गए हैं — रणजीत सिंह चौटाला

रणजीत सिंह ने कहा ट्रायल चल रहा है इसके बाद स्मार्ट मीटर अन्य कई जिलों में भी लगाए जाएंगे

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दी जानकारी

सौर ऊर्जा को लेकर आज मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक है जिसमें सौलर पम्प को लेकर चर्चा करेंगे

कुसुम योजना से पंप लगाने में हरियाणा देशभर में दूसरे नम्बर पर है

70 हज़ार से भी ज़्यादा सौलर ट्यूबवेल कनेक्शन इस साल के अंत तक दे दिए जाएंगे

रणजीत सिंह चौटाला चौधरी देवीलाल जयंती पर आयोजित रैली के विवाद पर बोले

चौधरी देवीलाल देश की राजनीति में बड़े नेता हुए किसानों के लिए काम किया है

25 सितंबर को सीकर , कैथल या मेरे इधर लोग पहुंचे सब जगह जाते है लोग उनका सम्मान करते हैं

मेरा मानना है इसमें भीड़ को लेकर किसी भी तरह का क्रिटिसिज्म नही होना चाहिए

देवीलाल को लेकर लोगों में आज भी सम्मान का भाव है– रणजीत सिंह

चौधरी बीरेंद्र सिंह की रैली पर बोले रणजीत सिंह

चौधरी बीरेंद्र सिंह अपने फैसले उतावलेपन में ले लेते है मैं उनका पुराना साथी हूँ

हरियाणा में चुनाव को लेकर आज जो माहौल है इसमें बीजेपी और कांग्रेस ही आमने-सामने है तीसरे की कोई सम्भवना नही है– रणजीत सिंह

रणजीत सिंह कहा बीरेंद्र सिंह क्या करते है देखते हैं


जेजेपी के राजस्थान में प्रचार पर बोले रणजीत सिंह चौटाला

हर राजनीतिक दल अपना प्रयास करता हैं

रिजल्ट जनता देती है क्या होगा या नही लेकिन कोशिश सभी करते हैं


INDIA गठबंधन पर बोले रणजीत सिंह चौटाला

इस गठबंधन में भी अलग-अलग ग्रुप बने हुए हैं

इमरजेंसी के वक्त भी देश में तीन नेताओ ने मिलकर गठबंधन करके सरकार बनाई थी लेकिन चल नही सकी

इस बार INDIA गठबंधन में तो पूरी बड़ी बारात है सभी का साथ चलना आसान नही है

कांग्रेस में कई बड़े नेताओं ने पार्टी को छोड़ा है

कांग्रेस में जो स्वाभिमानी नेता है वो नही रह सकता है

रणजीत सिंह ने कहा एक बार कांग्रेस नेता नटवर सिंह ने भी अपनी किताब में लिखा था गांधी परिवार बड़े नेताओं को अपना सेवक समझता है

भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्वाभिमानी है वे कांग्रेस का दबाब नही सहन करेंगे औऱ सम्मान के साथ रहेंगे

रणजीत सिंह चौटाला ने कहा मुझे राजस्थान में बीजेपी प्रचार के लिए कहेंगी तो मैं जरूर जाऊंगा

राजस्थान में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की चर्चा पर बोले रणजीत सिंह चौटाला

मुझे जानकारी नही है ये बीजेपी-जेजेपी के बीच का मामला है उन्हें ही तय करना है

Leave a Reply

Your email address will not be published.