fbpx

शौचालय घोटाले की प्रारंभिक जांच कर उपराज्यपाल तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज करवाऐं। – चौ0 अनिल कुमार

नई दिल्ली, 23 सितम्बर, 2022 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन की आवाज उठाने वाले अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार के 8 वर्षों के शासन में लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार मामलों को दिल्ली कांग्रेस दिल्लीवासियों के सामने उजागर कर रही है। शराब घोटाले, डीटीसी बस खरीद और रख-रखाव घोटाला, क्लास रुम घोटाले के बाद मनीष सिसोदिया के संरक्षण में अब दिल्ली शहरी आश्रय विकास बोर्ड (DUSIB)  का शौचालय घोटाला दिल्ली कांग्रेस ने उजागर किया है जिसकी शिकायत हमने दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात में कर दी है। जिसमें दिल्ली कांग्रेस ने मांग की है कि उपराज्यपाल जल्द से जल्द शौचालय घोटाले की प्रारंभिक जांच कर एफआईआर दर्ज करे तथा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल घोटालेबाज मंत्री मनीष सिसोदिया का इस्तीफा लें।

प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने यह बयान दिया। संवाददाता सम्मेलन में स्लम एनजीओ के प्रतिनिधि श्री मुकुट बिहारी अग्रवाल, श्री राजेश सिंह, श्री अतुल कुमार सिंह और श्री सुनील गुप्ता व कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चेयरमैन अनुज आत्रेय व भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.