
दिल्ली में योग मित्र मंडल ने रखा योग संगम, दिल्ली के रोहताश नगर विधान सभा में योग मित्र मंडल के संयोजक धर्मवीर नागर ने योग संगम का योजना बनाई जिसमें लोगों को योग कराया गया और योग के फायदे बताए गए, इस कार्यक्रम के दौरन, भजपा विधायक जीतेंद्र महाजन, पूर्व पार्षद सुमनलता नागर, पार्षद मुकेश बंसल, जिलाध्यक्ष मास्टर विनोद पांचाल ने शिरकत की,








