fbpx

बस्ती, उत्तर प्रदेश :- खुदाई के दौरान मिले सोने सोने-चांदी जेवरात और सिक्के डीएम ने रूकवाया खुदाई

बस्ती जिले के हर्रैया तहसील के सुकरौली चौधरी गांव में खंडहर हो चुके मकान की खुदाई में भारी मात्रा में सोने-चांदी जेवरात और सिक्के निकलने की खबर कौतूहल का विषय बन गया है, खुदाई में सोने-चांदी के जेवरात निकलने की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर खुदाई का काम रुकवा दिया, खुदाई के स्थान पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, पुरातत्त्व विभाग अब इस खंडहर की खुदाई करेगा, जानकारी की अनुसार हरिराम चौबे गांव के ज़मीदार थे, 40-50 गांव की लगान वसूलते थे, उनके पास काफी जमीन और धन था, उनके 3 पुत्र थे जिनकी 8 लड़कियां हैं, तीनों पुत्रों के निधन के बाद खपरैल का मकान धीरे-धीरे खंडहर में बदल गया, उनकी बेटियां मकान की खुदाई कराने के लिए जेसीबी बुलाई, खुदाई के दौरान भारी मात्रा में सोने चांदी के सिक्के मिलने मिले, जेसीबी चालक का कहना है कि वो लग सोने चांदी के सिक्के अपने साथ ले कर चले गए, किसी नेइस की सूचना डीएम को दी, डीएम ने खुदाई को रुकवा कर खुदाई की जगह पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया है, डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की बात सामने आने के बाद खुदाई को रुकवा दिया गया है, इस कि सूचना आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को पत्र लिखा गया है जो शेष खुदाई है उनकी देख रेख में कई जाएगी, इस के अलावा जो लोग सिक्के लेकर गए हैं उन के खिलाफ नोटिस जारी कर सिक्कों को जमा करने के लिए कहा गया है।

Reported By :- Jitendra Shrivastav , Basti

Leave a Reply

Your email address will not be published.