गांव में पोस्टर लगने का दौर इस कदर जारी है कि पुलिस को चोर खुली चुनौती देते हुए जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा कर रहे हैं,चोरों द्वारा पोस्टर वॉर से बस्ती जनपद के पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है,दो थाना क्षेत्रों में पोस्टर चसपे के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है और फिर भी पुलिस अफवाह बताते हुए पल्ला झाड़ लेती है,लेकिन फिलहाल इस बार के पोस्टर वॉर ने पुलिस के होश उड़ दिए हैं और जांच पड़ताल में जुट गई है।
चोरों द्वारा पुलिस को खुली चुनौती देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है,किस तरह चोर एक के बाद एक थाना क्षेत्रों में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दे डालते हैं और पुलिस चोरों को पकड़ने में फिसड्डी साबित हो रही है।
पूरा मामला सोनहा थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव का है जहां एक बार फिर चोरों ने खुली चुनौती दी है,घर के सामने खड़ी ट्राली पर पोस्टर में चोरों ने 5 से 6 दिन के भीतर टीम के साथ भयानक डाका डालने की बात कही है चोरों ने पहले भी जनपद के रूधौली,मुंडेरवा,वाल्टरगंज थाना क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा कर खुली चुनौती दी थी,चस्पा करने के कुछ दिन बाद ही चोरों ने मुंडेरवा थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया,घर में घुसकर बदमाशों ने वृद्ध महिला के गर्दन पर चाकू रखकर जमकर लूट पाट की और महिला द्वारा पहने गए गहने और रखे नगद रुपए लेकर फरार हो गए,अभी पूरा मामला शांत ही नही हुआ था कि फिर चोरों ने वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में धावा बोल दिया जहां ने चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी रुपया समेत जेवरात को लेकर रफू चक्कर हो गए,हालाकि पुलिस अब पूरे मामले की गंभीरता लेते हुए जांच करना शुरू कर दिया है।
ग्रामीण का कहना है की जब से पोस्टर लगा हुआ है तब से लोग गांव के लोग दशरथ में हैं और पूरी रात डर के मारे सो नहीं पा रहे हैं पोस्ट में सीधे तौर पर चोरों ने चुनौती देते हुए लिखा था कि बड़ोखर गांव में हम सभी एक हफ्ते के भीतर चोरी करेंगे और वहीं ग्रामीण ने बताया कि लोग रात भर जाकर के अपने-अपने घरों की सुरक्षा कर रहे हैं गांव की सुरक्षा कर रहे हैं
Report :- Jitendra Shrivastav