fbpx

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्य रूप से संपन्न

भारतीय विमानन अकादमी (भा.वि.अ.), नई दिल्ली में 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास एवं अनुशासन के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के कार्यवाहक निदेशक श्री बी. सेंथिलवेल ने की।

इस अवसर पर अकादमी के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग सत्र का संचालन भारतीय योग संस्थान के योग प्रशिक्षकों श्रीमति ललिता सुंदरम व श्रीमति जूमी मिश्रा द्वारा किया गया, जिसमें सूक्ष्म व्यायाम, योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान सम्मिलि थे।

भारतीय विमानन अकादमी के कार्यवाहक निदेशक श्री बी. सेंथिलवेल ने अपने संदेश में कहा कि “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन में संतुलन, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है। इसे हम अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं ताकि स्वास्थ्य और कार्यक्षमता दोनों में सुधार हो।” इस अवसर पर योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षकों ने बताया कि यह तनावमुक्त जीवन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि और मानसिक शांति हेतु अत्यंत लाभकारी है ।

इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “Yoga for One Earth, One Health” है— यह स्वास्थ्य व पर्यावरण के बीच अटूट संबंध को रेखांकित करता है।

कार्यवाहक निदेशक के अलावा निम्नलिखित प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया

श्री आर पी कश्यप, निदेशक ( डी जी सी ए ), श्री सुशील कुमार ,सयुंक्त महाप्रबंधक ( HR ) , श्री मुनेश कुमार, प्रबंधक (पी.एस.), श्री अजय कश्यप, प्रबंधक (एच आर), श्री देवेंद्र भारती, सहायक प्रबंधक (आई टी) और अकादमी के प्रशिक्षणार्थी आदि ने भाग लिया । भारतीय विमानन अकादमी (भा.वि.अ.) विमानन में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए एक अग्रणी संस्थान है। यह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नागर विमानन महानिदेशालय, नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो के संयुक्त प्रशिक्षण अकादमी के रूप में कार्य करती है। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के ट्रेनएयर प्लस प्रोग्राम के पूर्ण सदस्य के रूप में , अकादमी विमानन के सभी क्षेत्रों में प्रशिक्षण गतिविधियों के साथ अनुभवात्मक शिक्षण की संस्कृति का संवर्धन करती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *