जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किये जाने के लिए आज से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन अभियान का जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुराने महिला चिकित्सालय में आयोजित किये जा रहे वैक्सीनेशन कैम्प का फीता काटकर शुभारंभ किया। वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन करते हुए 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण करते हुए कोविड वैक्सीन कोर्बिवेक्स बायोलॉजिकल ई कंपनी की लगायी जा रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के किये जा रहे वैक्सीनेशन कार्य हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी हासिल की। इस अवसर पर वैक्सीनेशन कराने हेतु आये बच्चों से भी वार्ता करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि जनपद में समस्त 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें कोविड वैक्सीन की डोज लगवायी जायें। इस अवसर पर अभिभावकों से भी अपील की गई कि वह भी अपने बच्चों की कोविड संक्रमण से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन केन्द्र ले जाकर वैक्सीनेशन अवश्य करायें। इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे।