
कमिश्नर ने 13 बसों के कंडक्टर को निलंबित करने और 14 बस चालकों को नौकरी से निकालने के दिये निर्देश।
DJLSFZO½FZªF ¶FÀFZ RYFB»F RYFZMXFZ Ü
सिटी बसों में कोविड प्रोटोकाल (Covid Protocol) का नही किया जा रहा था पालन। कमिश्नर डॉ राजशेखर ने आम आदमी बनकर दो बसों में किया सफर। किया। इस कमिश्नर ने देखा कि बस कंडक्टर ने एक यात्री से रुपये तो लिए, लेकिन उसे टिकट नहीं दिया। यहां तक कि बस कंडक्टर और चालक भी मास्क नहीं लगाए हुए थे। कोई भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करता नहीं मिला। सिटी बसों की लचर व्यवस्था को देख कमिश्नर ने 13 बसों के कंडक्टर को निलंबित करने और 14 बस चालकों को नौकरी से निकालने के दिये आदेश ।