सिद्धार्थ के दोस्तों और करीबियों के लिए इस पर यकीन कर पाना मुश्किल था कि महज 40 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए। ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह ने उनकी आखिरी मुलाकात के बारे में बताया है। सिद्धार्थ के निधन से 2-3 दिन पहले ही विशाल उनसे मिले थे।
‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ और विशाल के बीच खास बनती नहीं थी। शो से बाहर होने के बाद उन्होंने बात भी नहीं की थी। मिड डे के साथ एक इंटरव्यू में विशाल ने कहा कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के परफॉर्मेंस के बाद सिद्धार्थ ने किसी तरह उनका नंबर निकाला और उन्हें फोन किया था। दोनों ने करीब आधे घंटे तक बात की थी। सिद्धार्थ ने उन्हें मैसेज किया कि वे कभी मिलते हैं जिसके बाद उन्होंने कुछ समय पहले ही मुलाकात की थी। विशाल को क्या ही पता था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी।
सिद्धार्थ ने किया था फोन
विशाल कहते हैं कि ‘सिद्धार्थ और मैं काफी हद तक एक जैसे हैं, जो अपनी ही दुनिया में खुश रहते हैं। ‘बिग बॉस’ में झगड़े के बाद हमने बातचीत बंद कर दी थी और ना ही मिलने की कोशिश की थी। सिद्धार्थ की मां और बहन ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में मेरा एक पानी का स्टंटे देखा था, जबकि मुझे तैरना नहीं आता। सिद्धार्थ ने कहीं से मेरा नंबर खोजा और मुझे फोन कर कहा कि तुमने जो किया है वह मैं कभी नहीं कर पाता। उन्होंने मेरे काम की सराहना की। यह बहुत बड़ी बात है। मुझे लगा कि दुनिया में ऐसे लोग होने चाहिए जो दूसरों की इतनी कद्र करते हैं।‘
यकीन कर पाना मुश्किल
विशाल आगे बताते हैं कि ‘हमने करीब आधे घंटे तक बात की थी। उसके बाद उसने मुझे मिलने के लिए मैसेज किया और हम मिले। दो-तीन दिन बाद ही सिद्धार्थ की मौत की खबर आई और वह चौंकाने वाली थी। मैं बहुत डिस्टर्ब हूं और अभी भी ऊपरवाले से सवाल पूछ रहा हूं कि ये क्या हुआ। मैं सिर्फ भगवान से प्रार्थना कर सकता हूं। यह घटना मेरे लिए जीवन भर रहेगी।‘