नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिरों एवं बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को सुरक्षा और शहर में कानून व्यवस्था का एहसास कराने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त खुद ही सड़क पर उतर आए। रविवार शाम को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना पूरे लाव लश्कर के साथ पैदल मार्च करने निकल पड़े। इस दौरान पुलिस आयुक्त थाना फीलखाना स्थित तपेश्वरी मंदिर गये।
मंदिर में दर्शन करने के बाद पुलिस आयुक्त ने मंदिर में लगी सिविल डिफेंस और पुलिस की ड्यूटी चेक करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस आयुक्त बिरहाना रोड होते हुए पैदल ही घंटाघर चौराहे तक गये। रास्ते में कई लोगों से मिलकर बात करते हुए उनका हालचाल लिया। इतनी भारी संख्या में पुलिस बल जिस भी सड़क से गुजरा वहां मौजूद लोगों को खुदके सुरक्षित माहौल होने का एहसास हुआ। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार आदि अधिकारी शामिल रहे।