विधायक जितेंद्र महाजन के अनुसार दिल्ली में पिछले 5 वर्षों से नई वृद्धा पेंशन नहीं बनाई जा रही है। इसी को लेकर आज रोहताश नगर विधानसभा के बुजुर्ग मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के घर धरना करने रोहताश नगर के विधायक श्री जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में पहुंचे। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल जी सिर्फ गुजरात और हिमाचल के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं उन्हें दिल्ली के बुजुर्गों की कोई चिंता नहीं है दिल्ली में लगभग चार लाख के नई वृद्धा पेंशन बनाने की एप्लीकेशन वेटिंग में है किंतु दिल्ली सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा केजरीवाल सरकार को बुजुर्गों की पेंशन जल्द से जल्द शुरू करनी चाहिए तथा जिन बुजुर्गों की पेंशन पिछले चार चार महीनों से नहीं आ रही है उन्हें भी समय से पेंशन उपलब्ध करवानी चाहिए श्री आदेश गुप्ता ने कहा यहां उपस्थित सैकड़ों की संख्या में आए बुजुर्ग दुखी मन से श्री अरविंद केजरीवाल जी से निवेदन कर रहे है। रोहताश नगर के विधायक श्री जितेंद्र महाजन ने कहा कि आज हम सब इतनी बड़ी संख्या में रोहताश नगर से चलकर केजरीवाल जी के घर तक आए हैं केजरीवाल जी ने दिल्ली के गरीब जरूरतमंद बुजुर्गों के साथ घोर अन्याय किया हुआ है कि 2018 से उन्होंने एक भी नई वृद्धा पेंशन नहीं लगाई है। श्री जितेंद्र महाजन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने यदि जल्दी से जल्दी नई वृद्धा पेंशन बनानी और पुराने पेंशन धारियों को समय से पेंशन देनी शुरू नहीं की तो हमारा यह संघर्ष पूरी दिल्ली में होगा और दिल्ली के सभी बुजुर्ग हमारे लिए हमारे माता पिता के समान हैं भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इन बुजुर्गों के संघर्ष में इनका साथ देगा।