
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त महोदय के तत्वावधान में आज दिनांक 19/09/2022 को सामान्य शाखा के द्वारा मेंटिनेंस और जन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शाहदरा थाने की पुलिस बल की सहायता से वार्ड संख्या 38 ई में जनता व स्थानीय नेता की शिकायतों पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे शाम तक उपायुक्त महोदय, सहायक आयुक्त और प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में चलती रही। यह कार्रवाई विकास मॉल शाहदरा मेन मार्किट रोड, और शाहदरा रेलवे रोड के दोनों तरफ पर कुल लगभग 3 किलोमीटर तक 200 दुकानों द्वारा किये गए स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को दो बुलडोजर की मदद से हटाया गया। अब इस क्षेत्र में पुनः अतिक्रमण न हो, इसके लिए सम्बन्धित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को निर्देश दे दिए गए और स्थानीय पुलिस को भी अवगत करवा दी गयी।
