आज रोहतास नगर विधान सभा में 400 से अधिक दिव्यांगों,बुजुर्गों को भारत सरकार के उपक्रम इलिंबको के सहयोग से कृत्रिम अंग, बैटरी ट्राइसाइकिल,व्हीलचेयर, कान के सुनने की मशीन, छड़ी, आदि बाटे गए।
रोहतास नगर के विधायक जितेंदर महाजन के अनुसार प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से इन लाभार्थियों का चयन पिछले दिनो तीन शिविर लगा कर किया गया था। इन शिविरों में इलिंबको के सहयोग से ऐसे जरूरत मंद बुजुर्गों ,और दिव्यांगों की पहचान की गई थी। जो गरीब है और गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे हैं। ओर जिन्हे इस प्रकार के सामन की आवश्यकता है। आज के कार्यक्रम में जरूरत मंद लोगों के ई श्रम कार्ड, प्रधान मंत्री स्वनिधि लोन, जीरो बैलेंस के बैंक खाते, आदि की सुविधा भी जनता को दी गई। आज के कार्यक्रम में राम नगर के निगम पार्षद चंदर मोहन शर्मा, भाजपा जिला मंत्री सुरेन्द्र शर्मा, हितेश सिंह, दीपक शुक्ला, हितेश, संगीता चौधरी आदि उपस्थित रहे।