fbpx

कांग्रेस ने चलाया मेहंगाई मुक्त अभियान

नई दिल्ली, 31 मार्च, 2022 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई के साथ चुनावी नतीजों के बाद भाजपा की मोदी सरकार का प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की दरों बढ़ोत्तरी करने के तानाशाह निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का ‘‘मंहगाई मुक्त भारत अभियान’’ तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार तेल का खेल बंद नही कर देती। आज दिल्ली भर में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और महंगाई का विरोध करने वाले दिल्लीवासियों ने अपने घरों के बाहर गैस के सिलेंडर और मोटर साईकिल/स्कूटर पर माला डालकर मोदी सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ विरोधी प्रदर्शन किया। 80-80 पैसे प्रतिदिन बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में आज पेट्रोल की प्रति लीटर दर 101.85 रुपये और डीजल 93.11 रुपये है।

प्रदेश कार्यालय राजीव भवन के बाहर भी प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में गैस के सिलेंडर और स्कूटर पर माला डालकर पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर की दरां के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल डीजल के दाम कम करो-करो, गैस के दाम कम करो-करो, बढ़ती महंगाई पर मोदी शर्म करो-शर्म करो, पेट्रोल डीजल पर लूट बंद करो-बंद करो आदि नारे लगा रहे थे।

‘‘मंहगाई मुक्त भारत अभियान’’ विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के साथ दिल्ली सरकार की पूर्व मंत्री प्रो0 किरण वालिया, प्रदेश कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन, पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, विधायक राजेश जैन, हरी शंकर गुप्ता, अमरीश गौतम, वीर सिंह धींगान, जिला अध्यक्ष मिर्जा जावेद अली, पूर्व जिला अध्यक्ष हरी किशन जिंदल और मौहम्मद उस्मान, दिल्ली प्रदेश सेवादल के मुख्य संगठक सुनील कुमार, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार, राजेश गर्ग, प्रदेश कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चैयरमेन अनुज आत्रेय, एडवोकेट विजय चौधरी, राजीव जोसेफ, मुख्य रुप से शामिल थे।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि देश की जनता दुख दर्द से बेखबर मोदी सरकार 137 दिनों बाद एक बार पेट्रोल-डीजल की दरों में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी की प्रक्रिया को शुरु करके पिछले 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीजल की दरों में लगभग 6.30 रुपये की प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी करके अपने व्यापारी मित्रों को फायदा पहुॅचाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई व्यापारी नही है, उसे जनता के दर्द को समझना होगा और कमरतोड़ महंगाई पर अकुंश लगाना होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों को खुले आम लूट रही है और रसोई चलाने में महिलाओं की मुश्किलें बढ़ गई है, दिल्ली में रसोई गैस की कीमतें 950 रुपये, पेट्रोल 100 के पार और डीजल 100 के पास पहुच रहा है, जबकि कई राज्य ऐसे है जहां गैस सिलेंडर हजार के पार और डीजल भी 100 के पार बिक रहा है।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार अपने व्यापारी मित्रों को फायदा पहुचाने के लिए गैस, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और पीएनजी सहित बढ़ती महंगाई में जरुरी चीजों के दामों पर नियंत्रण करने पर कोई कार्यवाही नही करने के कारण देश की जनता की कमर टूट गई है और यूपीए की कांग्रेस सरकार के समय दी जाने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी है। सभी जरुरी वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ने से हर परिवार का बजट बिगड़ गया है तथा मोदी सरकार ’’नागरिकों को लूटो, अपना खजाना भरो’’ की नीति पर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *