बलिया में तीन पत्रकारों को इण्टर की अंग्रेजी के पेपर लीक होने के समाचार को प्रकाशित करने पर फर्जी मुकदमो मे जेल भेजने पर आज बलिया बन्द का आवाहन किया गया । पत्रकारों के आवाह्न पर बलिया के चप्पे चप्पे पर दिखा बंद का असर , बलिया सदर, सहित कयी क्षेत्रों में बंद रही दुकानें, ठेले खोम्चे भी रहे बंद। अधिवक्ता, छात्र नेता, व्यापारी संगठन, शिक्षक संगठन, सामाजिक संगठन, पटरी व्यापारी, का मिला समर्थन। पेपर लीक मामले में पत्रकारों की गिरफ्तारीं विरोध में हुआ था बंद का आह्वान। बंद फेल करने को पुलिस प्रसासन नें जबरदस्ती दुकाने खुलवाने का भी किया प्रयास। बंद की अपील करने निकले व्यापारी नेताओं की पुलिस प्रसासन से हुई नोक-झोंक। जबरदस्ती दुकानें नहीं खुलवा पाया जिला प्रसासन। निर्दोष पत्रकारों की रिहाई व दोशियों पर कार्यवाई की मांग पर अड़े पत्रकार।