खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं जहां बलिया के मनियर ब्लॉक में एलएसडी वायरस से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है । प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी मनियर केपी नारायण ने बताया कि बलिया में गंगा नदी और घाघरा नदी के किनारे बसे दस गांवों से दो किलोमीटर आसपास के सभी पशुओं को एलएसडी वायरस से बचाने के लिए टीका लगाए जा रहा हैं । जो पश्चमी जिलों में पाई गई है कि गोल गोल सिक्के गाँठ जैसे हैं।हमारे यहां अभी ऐसा नही हैं लेकिन उसे रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं।जिसके लिए मनियर में चार टीमें लगाई गई है और यह टीमें प्रतिदिन अलग-अलग गांव में जाकर के पशुओं को एलएसडी वायरस से बचाने के लिए टिका लगाया जा रहा है आज हमारे पशु चिकित्सक खरीद गांव के पशुओं को नदी उस पार नाव से जाकर के 300 पशुओं को कल टीकाकरण किया और आज 300 पशुओं को टीकाकरण किया गया हैं अबतक लगभग 600 पशुओ को टीकाकरण किया गया हैं ।यह अभियान 19 सितंबर से चल रहा है।
रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी