fbpx

खेकड़ा :- कस्बा रटौल बस स्टैंड पर स्थित कृष्णा फार्म हाउस पर किसान सम्मेलन का अयोजन

कस्बा रटौल बस स्टैंड पर स्थित कृष्णा फार्म हाउस पर किसान सम्मेलन का अयोजन किया गया जिसमे भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत का कस्बावासियो ने फुल मालाओ से स्वागत किया गौरव टिकैत ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानो की ताकत से परेशान है उन्होने दिल्ली की सीमाओ पर चले किसान आंदोलन को किसानो की सबसे बड़ी जीत बताया और संगठन की मजबूती पर जोर दिया रविवार दोपहर रटौल कस्बे मे चौधरी हनीफ डा शाहरुल हसन द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन मे पहुंचे भाकियू युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत का कस्बावासियो ने फूल मालाओ से स्वागत किया गया इसके बाद भाकियू ने किसानो को संबोधित किया इस दौरान गौरव टिकैत ने लोगो का आभार व्यक्त कर अभिवादन किया गौरव टिकैत ने अपने संबोधन मे कहा कि भाकियू अराजनैतिक है और वह किसी भी राजनैतिक संगठन के साथ नही है उन्होने कृषि को देश की परंपरा बताया और इसे मजबूत करने पर जोर दिया उन्होने कहा कि किसान आंदोलन करके किसानो ने अपनी जमीनो को बचाया है यह किसानो की एकता और विश्वास का परिणाम है कि सरकार उनकी मांगो को मानने के लिए तैयार हो गई भारत कृषि प्रधान देश है और खेती किसानो की शान है उनसे यह हक कोई नही छीन सकता अंत मे गौरव टिकैत ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के फार्मूले को अपनाने की अपील किसानो से की मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी सफाकत सचालन राजेंद्र बागपत ने किया इस मौके पर डा शाहरुल हसन, डा हारून, चौधरी गुलफाम, प्रताप गुर्जर, नन्ने, चौधरी हनीफ, इन्तिजार, जाकिर हसन, हाजी मुन्तजिर, चौधरी साहिर चौधरी फुरकान, चौधरी शाहिद, वसीम कुरेशी, चौधरी हबीब आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.