सिरसा, 28 मई।
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओढां प्रगति रैली सिरसा के इतिहास में सबड़े बड़ी रैली साबित होगी। जिला की जनता में रैली को लेकर भारी उत्साह है। जिला के हर कस्बे और हर गांव से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। रैली में 50 हजार से अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है।
वे शनिवार को ओढां रैली स्थल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास नीति पर चलकर प्रदेश के हर कस्बे का विकास कर रहे हैं। वे जब भी सिरसा जिला में आते हैं तो करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सिरसा दौरे के दौरान जिला का 368 करोड़ रुपये लागत की 38 परियोजनाओं की सौगात दी थी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा जिले के विकास के लिए अनेकों सौगात देंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली से जिला सिरसा की जनता भली भांति परिचित है और जनता मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर मुहर लगाने के लिए निश्चित रुप से ओढां की प्रगति रैली में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर प्रदेश के विकास को लेकर प्रयासरत रहते हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में इतना काम हुआ है जिनता आज से पहले कभी नहीं हुआ।