
अशोकनगर । जिला मुख्यालय अशोकनगर से महज 2 किलोमीटर दूर जिला न्यायालय के सामने स्थित ग्राम बरखेडी में प्रशासन ने 2 दिन पूर्व वहां के हनुमान मंदिर की जमीन के पोल खिसका दिए और वहां पर एक निजी जमीन पर पहुंचने के लिए रास्ते हेतू मुरम बिछा दी गई। इस मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट का घेराव कर धरना दिया। और प्रशासन से तुरंत कार्यवाही की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बच्चे और महिलाएं भी हाथों में तख्तियां ले कर कलेक्ट्रेट पहुंचे वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रदर्शन में पहुंच कर ग्रामीणों का समर्थन किया।