
आज शाहदरा जिला विकास समिति की बैठक जिला विकास समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र महाजन, विधायक—रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में शाहदरा जिला की जिलाधिकारी सुश्री रक्षिता गुप्ता, शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीब संजय गोयल, सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री वीर सिंह धींगान सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया । आज की बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई तथा कई अन्य नए विषयों पर भी चर्चा करके आवश्यक निर्णय लिए गए ।
पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जिला विकास समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र महाजन तथा संबंधित एसडीएम अशोक नगर, नंद नगरी तथा सुंदर नगरी क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों के साथ अतिक्रमण की जांच करने गए । आज की बैठक में दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को यह जानकारी उपलब्ध करवानी थी कि अतिक्रमण के खिलाफ एवं अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जुर्माना एवं एफ आई आर जैसी क्या कार्रवाई की गई ? परंतु, बहुत ही खेद का विषय है कि जिला विकास समिति की आज की बैठक में दिल्ली नगर निगम की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ । विकास समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र महाजन ने दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों की अनुपस्थित रहने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा उन्होंने यह जानकारी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त एवं दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को लिखित रूप में देने का आदेश दिया ।







आज की बैठक में, सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार पर भी गहन चर्चा हुई । बैठक के दौरान स्थानीय आवासीय कल्याण समितियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि सीमापुरी क्षेत्र में नशे की बिक्री खुले आम हो रही है । नशे की बिक्री का विरोध करने पर एक किशोर की हत्या तक कर दी गई है । पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा एक महिला पत्रकार पर भी हमला किया गया तथा पुलिस से मारपीट की भी घटनाएं हो रही है, जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल बन रहा है ।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला विकास समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक समिति सीमापुरी क्षेत्र की इन कॉलोनीयों का दौरा करेंगी, जिसमें जिला प्रशासन अधिकारी, स्थानीय विधायक विधायक श्री संजय गोयल तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा अपनी रिपोर्ट अगली बैठक में रखेंगे एवं उसपर चर्चा की जायेगी और राज्य सरकार को विषय की गंभीरता से अवगत कराएंगे ।
जिला विकास समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र के होटल, बैंक्विट हॉल तथा बड़े स्कूलों की जांच करके यह जानकारी उपलब्ध करवाएंगे कि इन परिसरों में उपयोग किये जाने वाले जल का स्रोत क्या है ? अगर समर्शिबल चल रहे हैं तो यह किसकी परमिशन से चल रहे हैं ? संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस रिपोर्ट को तैयार करने में अभी और समय लगेगा । यह तय हुआ कि इस विषय पर रिपोर्ट आने पर अगली बैठक में पुन: इस विषय पर चर्चा होगी ।
एसडीएम शाहदरा द्वारा बैठक में यह बताया गया कि उनके विभाग द्वारा उनके क्षेत्र में चल रहे होटल एवं गेस्ट हाउस की जांच के दौरान यह पाया गया कि इनमें से अनेक सस्थान बिना परमिशन के ही चल रहे हैं । जिला विकास समिति के अध्यक्ष ने इन होटल और गेस्ट हाउस के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए । बैठक में निजी स्कूलों की मनमानी, जिला में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को प्रभावित तरीके से काम करने पर भी चर्चा हुई ।