fbpx

लखनऊ में ब्रेस्ट सर्जन ऑफ इंडिया के वार्षिक अधिवेशन में डॉ. मंजु सिंह ने आमंत्रित अतिथि संकाय के तौर पर निभाई चेयरपर्सन एवं मॉडरेट की भूमिका

रायपुर. 05 अगस्त 2024. लखनऊ में एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन ऑफ इंडिया के 12वें वार्षिक अधिवेशन (एब्सकॉन 2024) का आयोजन 2 से 4 अगस्त तक किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के एंडोक्राइन एवं ब्रेस्ट सर्जरी विभाग द्वारा किया गया जिसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मंजु सिंह को विशेष आमंत्रित अतिथि संकाय (Esteemed Invited Faculty ) के तौर पर आमंत्रित किया गया। ”प्रैक्टिस में सटीकताः ब्रेस्ट हेल्थ में उत्कृष्टता को एक साथ जोड़ना“ विषय पर आधारित इस अधिवेशन में डॉ. मंजु सिंह ने दो सेशन में चेयर पर्सन एवं ”इज ग्रैनुलोमैटस मैस्टाइटिस ए सर्जिकल डिजीज“ (क्या ग्रैनुलोमैटस मैस्टाइटिस एक शल्य रोग है?) विषय पर आयोजित वाद-विवाद में मॉडरेट की भूमिका निभाई गई। सर्जरी विभाग के छः छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ. मंजु सिंह के निर्देशन में स्तन एवं स्तन कैंसर रिसर्च/शोध विषय पर पांच पेपर एवं पोस्टर प्रस्तुत किये गये। डॉ. पूजा जैन द्वारा ब्रेस्ट हाइपरट्रॉफी विषय पर प्रस्तुत पोस्टर को एक्सीलेंट पेपर अवार्ड दिया गया एवं इनाम राशि छह हजार रुपये छात्रा को प्रदान की गई। सर्जरी विभाग के डॉ. सुरभि, डॉ. आयुषी गोयल, डॉ. रेनु कुर्रे, डॉ. अंजली एवं डॉ. सिद्धार्थ द्वारा स्तन रोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर शोध पेपर प्रस्तुत किये गये।

विदित हो कि सर्जरी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. मंजु सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्तन से संबंधित सभी रोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है। विभाग की ओपीडी में महिलाओं के लिए विशेष रूप से ब्रेस्ट क्लिनिक संचालित किया जा रहा है, जहां पर महिला डॉक्टरों द्वारा स्तन से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं बीमारियों का उपचार किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.