
पीलीभीत जिले की पूरनपुर थाना पुलिस ने लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. इसका जवाब देते हुए जब पुलिस ने कार्रवाई की, तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुझा रोड पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा बैंक से पैसे निकालकर बेटे के साथ घर जा रहे 60 वर्षीय बुधराम को गोली मारकर ढाई लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद जिले की पुलिस लगातार घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश कर रही थी. गुरुवार देर रात पूरनपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की माने तो इन दोनों आरोपियों द्वारा ही अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.मामले की जानकारी देते एसपी.दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर जब पूरनपुर थाना पुलिस तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने गई, तो पुलिस को देखते ही आरोपियों ने टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग करने पर दो बदमाश घायल हो गए. अभियुक्तों को पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त घटनास्थल से भाग निकला.मामले पर जानकारी देते हुए जिले के एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया है कि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है. इन बदमाशों द्वारा बीते दिनों बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग से ढाई लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।